
Vivo T4 5G हुआ 12GB रैम और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, बैटरी भी है 7300mAh
Vivo T4 5G Specifications: 7300 MAh की दमदार बैटरी के साथ वीवो का नया स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में न सिर्फ दमदार बैटरी दी गई है बल्कि इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम, शानदार Display और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इस फोन को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
वीवो ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, मिड रेंज सेगमेंट में उतारे गए Vivo T4 5G की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में
Reverse Recharging in Display Fingerprint Sensor (रिवर्स चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर)
90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट,
12 GB तक रैम,AI फीचर्स और Curved AMOLED Display खूबियां मिलती हैं. चलिए जानते हैं कि इस फोन की कीमत कितनी है, इस फोन की सेल कब से शुरू होगी और इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे.
Vivo T4 5G Features
Display: इस वीवो मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच फुल HD+ Curved AMOLED Display (प्लस एमोलेड क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले) मिलेगी. ये फोन 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है.डिस्प्ले पर Schott Shield Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस पर एक ड्रॉप रसिस्टेंट प्रोटेक्टिव फिल्म भी लगी होगी।
Processor: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट फोन में Snapdragon 7s generation 3 chipset (स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 चिपसेट) का इस्तेमाल हुआ है.
Camera: इस फोन में 50MP Sony IMX882 सेंसर मेन कैमरा के, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा.
Best Battery: 90 वॉट वायर्ड फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 7300 MAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Vivo T4 5G Price in India
इस वीवो फोन के तीन वेरिएंट्स लाए गए हैं, 8 GB रैम/128 GB वेरिएंट, 8 GB रैम/256 GB वेरिएंट और 12 GB रैम/256 GB वेरिएंट. 128 GB वेरिएंट की कीमत 21 हजार 999 रुपए, 8 GB /256 GB वाला मॉडल 23 हजार 999 रुपए और 12 GB वाला टॉप मॉडल 25 हजार 999 रुपए का मिलेगा.
इस फोन की सेल 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस फोन को खरीदते वक्त अगर आप एचडीएफसी या फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 2000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायद
Vivo T4 5G Alternatives:
इस प्राइस रेंज में वीवो कंपनी का ये फोन Realme P2 Pro 5G, Motorola Edge 50 Fusion और Poco X6 5G जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा. रियलमी फोन के 12 GB/512 GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए, मोटोरोला फोन के 12GB/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए और पोको फोन के 12 जीबी/512 GB मॉडल की कीमत 24,999 है.