Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है

Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹11,999 है. यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.

Oppo K13x 5G की बिक्री 27 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी
Oppo ने भारत में अपनी K13 सीरीज का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए मॉडल को Oppo K13x नाम दिया गया है

जो अब भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Oppo K13 के साथ उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत में पेश किया है
15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह फोन 7.99mm की पतली प्रोफाइल के साथ आता है

और Midnight Violet और Sunset Peach रंगों में उपलब्ध है. Oppo का दावा है कि यह फोन अपनी श्रेणी में सबसे मजबूत है

और इसमें 360-डिग्री आर्मर बॉडी दी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में

Oppo K13x के फीचर्स

यह डिवाइस 6.72 इंच के Ultra Bright LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स है और इसमें 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है.

यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

डिवाइस Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.

Oppo K13x में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

स्मार्टफोन में Bluetooth 5.4, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, NFC, और डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

यह डिवाइस IP65 सर्टिफाइड है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है.

Oppo K13x की कीमत

Oppo K13x 5G की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है

जबकि टॉप वेरिएंट 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन के साथ 14,999 रुपये में मिलेगा 27 जून से शुरू होगी सेल

Related Posts

iQOO ने भारत में एक और फोन लॉन्च कर दिया iQOO Z10 Lite 5G

iQOO ने भारत में एक और फोन लॉन्च कर दिया iQOO Z10 Lite 5G iQOO Z10 Lite 5G हाल ही में लॉन्च किया गया बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन है जिसे के…

iQOO Neo 10 – गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रह है

iQOO Neo 10 – गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रह है  iQOO Neo 10 पावर, स्पीड और गेमिंग की उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

HDB Financial IPO

HDB Financial IPO

Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है

Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है

iQOO ने भारत में एक और फोन लॉन्च कर दिया iQOO Z10 Lite 5G

iQOO ने भारत में एक और फोन लॉन्च कर दिया iQOO Z10 Lite 5G

iQOO Neo 10 – गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रह है

iQOO Neo 10 – गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रह है

खुल गया Borana Weaves IPO

खुल गया Borana Weaves IPO

वोडाफोन आइडिया (Vi)

वोडाफोन आइडिया (Vi)