
HDB Financial IPO
इस समय HDB Financial आईपीओ को लेकर बाजार में चर्चा तेज है. यह कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक देने वाला है.
यह 12,500 करोड़ रुपये का मेगा IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 से 27 जून के बीच खुलने वाला है. इसके जरिए कंपनी 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
HDB Financial IPO
IPO का प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके अलावा 13.51 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
यह आईपीओ 25-27 जून तक खुला रहेगा. जो 2 जून को लिस्ट हो सकता है.
SBI Securities के अनुसार, HDB Financial Services (HDBFS) भारत की दूसरी सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ती कस्टमर फ्रैंचाइजी वाली NBFC है.
मार्च 2025 तक यह कंपनी करीब 1.9 करोड़ ग्राहकों को सर्विस दे रही थी. इसी अवधि तक कंपनी की ग्रॉस लोन बुक 1,068 अरब रुपये तक पहुंच गई,
जिसमें पिछले दो वर्षों में 23.54 फीसदी की CAGR देखने को मिली है. लोन पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें से 73.01 फीसदी हिस्सेदारी सिक्योर लोन की है.
साथ ही, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी लगातार सुधार देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें- HDB Financial IPO: मार्केट में एंट्री में पहले ही GMP की छलांग, लिस्टिंग पर अच्छे रिटर्न के संकेत, कल से मौका
HDB Financial
कंपनी का नाम कुल रेवेन्यू (₹ मिलियन में) P/E अनुपात P/B अनुपात प्रति शेयर कमाई (EPS ₹) इक्विटी पर रिटर्न (%) प्रति शेयर नेट एसेट वैल्यू (₹)
HDB Financial 1,41,711.2 NA NA 31.08 19.55% 173.3
HDB फाइनेंशियल वित्तीय प्रदर्शन
HDB फाइनेंशियल ने FY22-24 के बीच शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी की सालाना दर से बढ़ा, और नेट प्रॉफिट 20 फीसदी की CAGR से उछला.
वहीं FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 2,200 करोड़ रुपये रहा, जबकि